शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सेतु का काम करेंगे बीआरपी व सीआरपी

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सेतु का काम करेंगे बीआरपी व सीआरपी


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एससीईआरटी सभागार में शुरू हुआ। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीआरपी और सीआरपी विद्यालय और विभाग के बीच सेतु का काम करेंगे और शिक्षा को रोचक बनाने में योगदान देंगे, जिससे शिक्षा प्रणाली में सुधार आएगा।
डॉ. रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत रिक्त चल रहे 955 बीआरपी-सीआरपी पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की गई है। चयन प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें नियमानुसार आरक्षण भी लागू किया गया। उन्होंने कहा कि समय अधिक लगा, लेकिन श्रेष्ठ अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं और वे शिक्षा की बेहतरी में सक्रिय योगदान देंगे।


प्रशिक्षण के पहले दिन बीआरपी को स्कूली शिक्षा के क्रियाकलापों और उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। समग्र शिक्षा के एपीडी कुलदीप गैरोला ने बताया कि बीआरपी का मुख्य कार्य स्कूल, शिक्षकों और छात्रों को अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करना है
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने प्रदेश के 5,16,569 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से निःशुल्क गणवेश की धनराशि भी उपलब्ध कराई, जिससे अभिभावकों का आर्थिक बोझ कम होगा और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम में एससीईआरटी निदेशक वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, उप परियोजना निदेशक अजीत भण्डारी, बी.पी. मंदोली और आउटसोर्स एजेंसी अलंकित के स्टेट हेड मोहर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *