जल विद्युत निगम डाकपत्थर में कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
विकास नगर। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के कर्मचारियों ने डाकपत्थर स्थित जल विद्युत उत्पादन मंडल में समस्याओं के समाधान न होने और अधिकारियों की उपेक्षा के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता महेंद्र चौहान और संचालक इंजीनियर राजेश तिवारी ने की।
सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने मुख्यालय पर अधिकारियों की अनुपस्थिति, कॉलोनी में चोरी और सुरक्षा व्यवस्था की कमी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम न होना, पूर्व समझौते का पालन न होना और मिस मैनेजमेंट के मुद्दे उठाए। कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया। सभा में सभी संगठनों ने निर्णय लिया कि कल प्रातः काल विद्युत भवन प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी, और समस्याओं का समाधान न होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।