स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
हरिद्वार। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में यह अभियान अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने, बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को रोस्टर तैयार कर विशेषज्ञ शिविरों, रक्तदान शिविर, महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निगरानी और झोलाछाप डॉक्टरों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, निकक्ष मित्र योजना के तहत क्षयरोग पीड़ितों को गोद लेने और प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने की अपील भी की गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सचिव का स्वागत करते हुए पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु व्यापक सहयोग का आश्वासन दिया।