थाना कालसी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
देहरादून। पुलिस क्षेत्राधिकार विकास नगर द्वारा थाना कालसी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने गार्ड की सलामी ली और थाना परिसर, आवासीय भवन व बैरकों का निरीक्षण किया। थाने के मैस, मालगृह, सरकारी संपत्ति, असलहा और आपदा उपकरण की स्थिति जाँची गई, जिसमें रखरखाव उच्च कोटि का पाया गया। निरीक्षण में लंबित माल मुकदमों, लावारिस माल और नीलामी प्रक्रिया पर आदेश दिए गए। अभिलेखों का अध्यावधि करने और ऑनलाइन पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।