विधिक जागरूकता शिविर में शिक्षकों को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षक दिवस पर तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और विधिक साक्षरता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, शिक्षकगण और पीएलवी सदस्य उपस्थित रहे।