शंकराचार्य का चाुतर्मास व्रत संपन्न
काशी। मुम्बई में चातुर्मास व्रत संपन्न कर परमधर्माधीश जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 11 सितंबर को एक दिवसीय यात्रा पर काशी पधारेंगे। इसके उपरांत वे 45 दिवसीय ’गौमतदाता संकल्प यात्रा’ के लिए बिहार रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य जी सनातनधर्मियों से संवाद कर उन्हें गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। उनका संदेश होगा कि गोकशी करने वाले प्रत्याशी को वोट देने से उसके पाप में आप भी भागी बनते हैं। बिहारवासियों में उनके आगमन को लेकर उत्साह है और वे इस यात्रा से जुड़ने को तैयार हैं।