क्षतिग्रस्त सड़कों, विकास योजनाओं और स्वच्छता अभियान को लेकर दिए निर्देश

क्षतिग्रस्त सड़कों, विकास योजनाओं और स्वच्छता अभियान को लेकर दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के तत्काल मरम्मत कार्य, स्वीकृत विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और स्वच्छता अभियान के त्वरित संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों का आंकलन कर मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी भी अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर जानकारी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएँ।
जिलाधिकारी ने राज्य एवं जिला स्तर पर स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और बी एवं सी श्रेणी में चल रहे निर्माण कार्यों को ए श्रेणी में लाने के आदेश दिए। साथ ही, जिन जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किन्हीं कारणों से नहीं हो पा रहा, उसका पूर्ण विवरण अगली जनसुनवाई में प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम एम मुस्तफा, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *