विश्वकर्मा महोत्सव में बाल कलाकारों ने लगाए चार चांद

हरिद्वार। श्री विश्वकर्मा सभा (रजि.), भेल के तत्वाधान में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में ’श्री विश्वकर्मा महोत्सव-2025’ का द्वितीय चरण सांस्कृतिक एवं परिवार मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, फैंसी ड्रेस, गायन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से आयोजन को चार चांद लगा दिए।
सभा के सांस्कृतिक सचिव राम आशीष विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को योजनाबद्ध रूप से सफल बनाया। मुख्य अतिथि आर के इंडस्ट्रीज के उद्योगपति राजकुमार शर्मा (रूड़की) ने आयोजन की सराहना की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नवाटेक ब्लेज़ड प्रा. लि. के चेयरमैन आदेश धीमान और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल धीमान उपस्थित रहे। इस दौरान आदेश धीमान को समाज के लिए उनके योगदान हेतु ’विश्वकर्मा अलंकरण’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदनपाल धीमान, महेंद्र कुमार शर्मा, धर्मपाल धीमान, अमित जांगिड़, जितेंद्र धीमान आदि उपस्थित थे।