मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ा

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में ष्स्वास्थ्य पखवाड़ाष् आयोजित होगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए।
पखवाड़े के दौरान 4604 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों व गंभीर रोगियों को विशेष परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच, परामर्श व दवाओं की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। साथ ही वृहद रक्तदान शिविर, हेल्थ डेस्क और विशेषज्ञ शिविर भी आयोजित होंगे।
अभियान में निजी स्वास्थ्य संस्थानों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि लोगों को बीमारियों से बचाव व जागरूकता के लिए प्रेरित करना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *