अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
देहरादून। मानसून सत्र में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद खनन माफिया यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे थे। डाकपत्थर पुलिस को मिली सूचना पर चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी के नेतृत्व में छापेमारी कर आज सुबह करीब 8 बजे जलालिया बैरियर व बस अड्डे के पास चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं। इन्हें सीज कर चौकी में खड़ा किया गया। चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।