छेनागाड़ में युद्धस्तरीय पर सर्च ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आपदा प्रभावित छेनागाड़ क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन दलों सहित अन्य बचाव एजेंसियां लगातार सर्च और रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। दुर्गम और विषम परिस्थितियों के बावजूद राहत-बचाव टीमें ग्राउंड जीरो पर लगातार तैनात हैं और लापता व्यक्तियों की खोज में जुटी हैं।
प्रशासन ने छेनागाड़ में जेसीबी मशीनें लगाकर मलवे के बीच दबे हिस्सों की गहन छानबीन शुरू की है। बड़े बोल्डरों और चट्टानों को हटाने का कार्य जारी है, जिससे रेस्क्यू में गति आई है। सर्च अभियान के दौरान कुछ दबी दुकानों से सामग्री तो बरामद हुई, लेकिन अभी तक कोई शव नहीं मिला है।
सड़क मार्ग को सुचारु करने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनें युद्धस्तरीय कार्य कर रही हैं, खासकर मुख्य स्लाइड जोन्स में, जहां सड़क वॉश आउट हो गया था। इससे अन्य मशीनरी और राहत टीमें प्रभावित इलाकों तक पहुँच सकेंगी और बचाव कार्य और प्रभावी होगा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छेनागाड़ में खोज, बचाव और राहत कार्य युद्धस्तरीय गति से जारी हैं। प्राथमिकता लापता व्यक्तियों का पता लगाना और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है।