राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ. धन सिंह

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
मुम्बई/देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान मुंबई में उत्तरांचल महासंघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को सम्मानित किया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया।
डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिभाएं देश-विदेश में अपनी मेहनत, ज्ञान और संस्कारों से पहचान बना रही हैं। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की अपील की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले पांच विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें क्रिकेटर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और भारतीय सेना में चयनित छात्र शामिल थे। इसके अतिरिक्त, डॉ. रावत ने नवी मुंबई स्थित एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड (हिन्द लैब) का दौरा किया और वहां उपलब्ध अत्याधुनिक पैथोलॉजी उपकरणों एवं तकनीकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में भी ऐसी ही उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।