विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण


जखोली। विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों बजीरा और जखोली का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ममणी-जखोली मोटर मार्ग पर बजीरा के ऊपर जैमर तौक में हो रहे भूस्खलन से पचास परिवारों के भवनों को हो रहे खतरे को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए।
विधायक ने प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने और सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए। उन्होंने राजस्व टीम को कृषि भूमि और फसलों के नुकसान का आंकलन करने तथा लोनिवि और पीएमजीएसवाई को बंद सड़कों को शीघ्र खोलने के आदेश दिए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि भगत सिंह पुण्डीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भंडारी सहित पार्टी कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *