थराली प्रशासन ने दो मरीजों को हेलीकॉप्टर से भेजा जौलीग्रांट
थराली-चमोली। रविवार को तहसील प्रशासन ने रतगांव और डूंगरी से दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा। मरीजों को सुरक्षित और समय पर उपचार दिलाने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम लगातार सक्रिय है।
एसडीएम थराली पंकज भट्ट ने बताया कि रतगांव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और जरूरतमंदों तक शीघ्र मदद पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क संपर्क से कटे दूरस्थ गाँवों में त्वरित राहत और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।