हमारे संवाददाता दिनांक 8 सितंबर 25
हरिद्वार। भीमगोडा काली मंदिर के पास एक बार फिर पहाड़ गिरने की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मंदिर के ठीक ऊपर से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे मंदिर को फिलहाल सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। मंदिर परिसर में कोई श्रद्धालु मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
पहाड़ खिसकने से हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक पर भी मलबा आ गया, जिसके चलते रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा और कुछ को मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। रेलवे विभाग की तकनीकी टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दिनों भी इसी स्थान पर पहाड़ का एक हिस्सा लोहे के जाल पर गिरा था। उस समय जाल ने मलबे को रोक लिया था और जाल क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश और ढलान की कमजोर स्थिति के कारण यह हिस्सा दोबारा खिसक गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक को साफ करने में कुछ घंटे लग सकते हैं। तब तक प्रभावित ट्रेनों को रोका गया है और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है।