जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपदीय अधिकारियों के साथ की परिचयात्मक बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपदीय अधिकारियों के साथ की परिचयात्मक बैठक

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।आज जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की प्रथम परिचयात्मक बैठक का आयोजन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी कठैत ने की।बैठक में अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय लिया गया और उन्हें यह निर्देश दिए गए कि चूंकि रुद्रप्रयाग एक आपदा-प्रभावित जिला है,अतः सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए जिले के समग्र विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि भविष्य में होने वाली जिला पंचायत की समीक्षा बैठकों में वे स्वयं उपस्थित रहें और कार्यों की प्रगति की जानकारी दें।बोर्ड बैठक: समितियों का गठन और 71.27 करोड़ का बजट पारित परिचयात्मक बैठक के उपरांत जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की बोर्ड बैठक भी आयोजित की गई,जिसमें वर्ष 2025–26 के लिए ₹71.27 करोड़ का बजट पारित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया,जो पंचायत के कार्यों की निगरानी एवं दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी ने कहा कि जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत सुलझाया जाएगा। हमारा मुख्य फोकस सभी समस्याओं का समाधान करना है।वहीं मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा सभी अधिकारी और पंचायत सदस्य मिलकर कार्य करेंगे,जिससे जनपद के विकास को नई दिशा मिलेगी और इसका प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को मिलेगा।इस अवसर पर अनेक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रघुवीर सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा,जिला युवा कल्याण अधिकारी वर्द जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं पंचायत सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *