*मौके से ही सम्बन्धित थाना प्रभारी से वार्ता कर बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश*

सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून । एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपनी एक शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मिलने एसएसपी ऑफिस देहरादून आये, किन्तु उनके अत्यधिक बुजुर्ग होने तथा चलने फिरने में असमर्थ होने की सूचना पर एसएसपी दून द्वारा स्वंय अपने कार्यालय से बाहर आकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के वाहन के पास जाकर उनसे उनकी शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह अपने उक्त पते पर अकेले निवास करते हैं तथा उनके द्वारा अपने मकान में एक व्यक्ति को किरायेदार रखा था, जिसके द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए अलग-अलग तरीकों से उनसे काफी धनराशि ले ली, जो अब उन्हें पैसे वापस करने में लगातार टालमटोल कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके से ही प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार को प्रकरण की वरियता के आधार पर स्वंय जांच करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पैसे वापस दिलवाने तथा बुजुर्ग व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्ति के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम लेने हेतु भी निर्देशित किया गया।