अपरंपार है भगवान गणेश की महिमा, हर कार्य होते हैं सिद्ध: सुमित चौधरी
हरिद्वार। पंचमुखी गणपति परिवार संघ द्वारा आयोजित 17वें गणेश उत्सव में पार्षद सुमित चौधरी ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं और उनकी महिमा अपरंपार है। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा की आराधना से हर कार्य सिद्ध होता है और जीवन में समृद्धि आती है।
शुक्रवार को गणेश उत्सव के तहत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पार्षद सुमित चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किए। आयोजन समिति ने इस बार पीओपी प्रतिमा की जगह पीतल की प्रतिमा स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतिमा को आज शोभायात्रा के माध्यम से हरकी पौड़ी पर मंगल स्नान के लिए ले जाया जाएगा। जिसके बाद प्रतिमा को स्थानीय मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
इस मौके पर मोनी गिरि ने कहा कि भगवान गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता और सिद्धिविनायक के रूप में जाना जाता है, हर भक्त के जीवन के कष्ट हरने और सभी कार्यों को सफल बनाने वाले देवता हैं। इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, सुजीत वर्मा, आकाश गिरि, शौर्यमन गिरि, शीतल गिरि, श्रिद्धि गिरि सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।