आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह में 2,614 को मिली उपाधि
रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने अपने 178वें वर्ष में दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन किया। इस अवसर पर कुल 2,614 छात्रों (1,267 स्नातक, 847 स्नातकोत्तर और 500 पीएचडी) को उपाधियाँ प्रदान की गईं। इस वर्ष स्नातक वर्ग में महिला प्रतिनिधित्व 23 प्रतिशत रहा, जबकि महिला पीएचडी स्कॉलरों की संख्या 2023 में 57 से बढ़कर 2025 में 178 हो गई, जो लैंगिक विविधता और समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त) भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी ने की। स्नातक वर्ग में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले वंश सैनी को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और उत्कृष्ट सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए हार्दिक साहनी को निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।