2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध नशा एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हर्षिल पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिमालय फास्ट फूड की दुकान के पीछे हर्षिल बाजार में चौकिंग के दौरान महेंद्र तांमग और आईसि तांमग को पकड़ा। दोनों के कब्जे से 46 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू) और 16,690 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना हर्षिल पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महेंद्र तांमग (32) और आईसि तांमग (34), निवासी जिला नूउकोटा, नेपाल, हाल निवासी हर्षिल बाजार, के रूप में हुई। बरामदगी टीम में हे.का. अरविंद कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र रावत और कांस्टेबल कुलदीप तोमर शामिल रहे।