चहुमुखी विकास को लक्ष्य बनाएं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि: रेखा आर्या
अल्मोड़ा। शुक्रवार को अल्मोड़ा जिला पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैडा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने शपथ ग्रहण की। इनके अलावा जनपद में सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली।
जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी आलोक पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जिला पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है इसलिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने नए दायित्व को पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से निभाएं।
इस अवसर पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा, जिला अध्यक्ष महेश नयाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान, अल्मोड़ा मेयर अजय वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, रानीखेत जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट, जिला पंचायत सदस्य भुवन जोशी, त्रिलोक रावत, नीमा आर्या, हिमानी कुंडू आदि उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अध्यक्ष पूनम देवी कठैत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष रितु नेगी व अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पूनम देवी कठैत ने पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ विकास योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का संकल्प लिया। उपाध्यक्ष रितु नेगी ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने की बात कही। समारोह में विधायक आशा नौटियाल, विधायक भरत चौधरी, महापौर आरती भंडारी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।