स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन में बनेगी मील का पत्थर
उत्तरकाशी। बुधवार को विकास खंड भटवाड़ी के दिलसौड गांव में ग्रामोत्थान (त्म्।च्) परियोजना के अंतर्गत जनपद की पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल द्वारा किया गया। यह यूनिट कालेश्वर महादेव स्वायत्त सहकारिता (सी-एल-एफ.) द्वारा संचालित होगी और ग्रामीण महिलाओं को आजीविका संवर्धन में नई दिशा प्रदान करेगी।
सीडीओ सेमवाल ने कहा कि हर्बल चाय प्रोसेसिंग यूनिट निश्चित रूप से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। इस यूनिट में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीबकथोर्न, तुलसी, बुरांश, गुलाब और ग्रीन टी से विभिन्न ब्लेंड्स तैयार करेंगी। इन उत्पादों को हिलांस/हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के अंतर्गत विपणन किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर सीडीओ ने महिलाओं के साथ बैठक कर उत्पाद गुणवत्ता नियंत्रण और विपणन रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने एनआरएलएम के वित्तीय सहयोग से ग्राम संगठन स्तर पर कार्यालय स्थापित कर आय सृजन कार्यों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय ने बताया कि परियोजना के तहत निर्मित संग्रहण केंद्र और ग्रोथ सेंटर का लाभ लेकर समूह की महिलाएं बेहतर आजीविका प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर जगबीर बिष्ट, अतुल नौटियाल, रजनीश सेमवाल, अर्जुन बगाड़ी सहित सीएलएफ स्टाफ मौजूद रहा।