जिलाधिकारी ने निष्क्रिय समितियों को हटाने व ऋण वसूली के दिए निर्देश
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला सहकारी विकास समिति एवं जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य सभी सदस्यों को लाभ पहुंचाना है, न कि केवल कुछ व्यक्तियों को। उन्होंने निष्क्रिय समितियों को हटाने और लोन न लौटाने वाले कर्जदारों से वसूली के लिए सचिवों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मात्र वसूली प्रमाणपत्र जारी करना पर्याप्त नहीं है। यदि 30 सितंबर तक वसूली प्रतिशत में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित समितियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाया जाएगा, सामूहिक खेती को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण आजीविका में सुधार होगा। कुण्ड़ के ढ़ाडूखाल और पाबौ के चोपड़ा क्लस्टर में चल रहे भू-सुधार व सिंचाई कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।