पूर्व विधायक ने जाना पीड़ितों का हालचाल

लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमौली के पोखरी गांव में भारी भूस्खलन के चलते पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पूर्व विधायक पंवार ने प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर पोखरी गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने व शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बरसात का पानी सड़क से होकर गांव में घुसने से कई मकानों में दरारें आ गई हैं। इस दौरान उनके साथ रमेश रतूड़ी, राजबीर कंडियाल, कृष्णा कैंतुरा आदि मौजूद रहे।