बरसात के दौरान 24 घंटे मशीनरी तत्पर रखने के आदेश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 का निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के चलते भूस्खलन से मार्ग बाधित होने की दशा में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवें मील रपटे के पास उत्पन्न खतरे को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारी कोटद्वार को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने गुमखाल से सतपुली तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि भूस्खलन से सड़क पर गिर रहे अतिरिक्त मलबे को तत्काल हटाया जाए और कटिंग कार्य के बाद रिटेनिंग वॉल लगाई जाए। साथ ही सड़क समतलीकरण का कार्य त्वरित गति से किया जाए, ताकि आम जनता को आवागमन में असुविधा न हो।
डीएम ने कहा कि बरसात के दौरान सभी जेसीबी मशीनों में ऑपरेटर 24 घंटे मौजूद रहें, ताकि किसी भी मार्ग के बाधित होने पर तुरंत उसे खोला जा सके। उन्होंने एसडीएम सतपुली को सड़क चौड़ीकरण परियोजना की सख़्त निगरानी करने के निर्देश दिए और कहा कि डंपिंग जोन तैयार करने से पहले सुरक्षा दीवार अनिवार्य रूप से बनाई जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।