24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई ट्रैक्टर चोरी की वारदात, एक गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल ने थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितंबर 2025 की रात को उनका ट्रैक्टर (यूके-16-जी-0203, महिन्द्रा 605 अर्जुन, लाल रंग) कुल्हाल प्लॉट से चोरी हो गया। इस पर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने टीम गठित की। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और पूर्व में ऐसे अपराधों में शामिल व्यक्तियों का सत्यापन किया। लगातार प्रयासों के बाद गठित टीम ने कुल्हाल पावर हाउस के पास से शोएब पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम कुल्हाल को चोरी किए गए ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने पैसों के लालच में ट्रैक्टर चोरी किया था और उसे बेचने के लिए हिमाचल ले जा रहा था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टीम में उ.नि. विकसित पंवार, उ.नि. सनोज कुमार, का.नि. 412 अनिल सालार, का.नि. 946 गौरव, एसओजी टीम में का.नि. जितेन्द्र सिंह शामिल थे।
अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल ने थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितंबर 2025 की रात को उनका ट्रैक्टर (यूके-16-जी-0203, महिन्द्रा 605 अर्जुन, लाल रंग) कुल्हाल प्लॉट से चोरी हो गया। इस पर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने टीम गठित की। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और पूर्व में ऐसे अपराधों में शामिल व्यक्तियों का सत्यापन किया। लगातार प्रयासों के बाद गठित टीम ने कुल्हाल पावर हाउस के पास से शोएब पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम कुल्हाल को चोरी किए गए ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने पैसों के लालच में ट्रैक्टर चोरी किया था और उसे बेचने के लिए हिमाचल ले जा रहा था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टीम में उ.नि. विकसित पंवार, उ.नि. सनोज कुमार, का.नि. 412 अनिल सालार, का.नि. 946 गौरव, एसओजी टीम में का.नि. जितेन्द्र सिंह शामिल थे।