पीएम-श्री स्कूलों की स्थापना के लिए बनेगी ब्लॉक स्तरीय समितियांः डॉ. धन सिंह
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। विद्यालयी शिक्षा विभाग ने पीएम-श्री विद्यालयों के अवस्थापना कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु तीन सदस्यीय ब्लॉक स्तरीय समितियों के गठन का निर्णय लिया है। ये समितियां विद्यालय निर्माण से लेकर खरीद-फरोख्त तक सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगी।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समितियां गठित हों। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, ड्रेस, जूते और साइकिल आदि के लिए स्वीकृत धनराशि 15 सितम्बर तक डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी।
आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के निर्माण हेतु राज्य सरकार ने आपदा मोचन निधि से 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मंत्री ने सभी सीईओ को आवासीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और वर्चुअल कक्षाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
पुस्तकालय मद के सुचारू उपयोग और पुस्तक क्रय प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए भी विद्यालय स्तर पर तीन सदस्यीय समिति बनाने को कहा गया। बैठक में विभागीय वरिष्ठ अधिकारी व सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।