नए मतदेय स्थलों को लेकर प्रस्तावों पर बैठक सम्पन्न
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में तहसील स्तर से प्राप्त नए मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए नए मतदेय स्थलों का निर्धारण किया जा रहा है। जिन स्थानों तक पहुंच कठिन थी या जहां जनसंख्या बढ़ी है, वहां नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए। तहसील स्तर से प्राप्त प्रस्तावों में पुरोला विधानसभा से दो और यमुनोत्री से तीन बूथों का सुझाव आया। वहीं दो किलोमीटर से अधिक दूरी वाले बूथों में पुरोला से सात और यमुनोत्री से दो प्रस्ताव, कुल नौ प्राप्त हुए। मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तित करने का एक प्रस्ताव यमुनोत्री से मिला। जिलाधिकारी ने सभी प्रस्ताव आयोग को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में बीजेपी से मनोज सिंह, मेघसिंह राणा, कांग्रेस से दिनेश गौड़ समेत अधिकारी उपस्थित रहे।