नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कोटद्वार। 27 अगस्त 2025 को कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना बताए लापता हो गई है। शिकायत में संदीप नामक युवक पर संदेह व्यक्त किया गया, जो युवती से लगातार संपर्क में था और कई बार उसका पीछा करते हुए भी देखा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से युवती का पता लगाया।
पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद नाबालिग को सकुशल बरामद किया और अभियुक्त संदीप नेगी निवासी चाकीसैण पैठाणी को कलालघाटी कोटद्वार से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।