स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी से ग्रामीण महिलाओं को मिला स्वरोजगार का मंच
रूद्रप्रयाग। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत शिवशक्ति स्वायत सहकारिता महड़, ब्लॉक अगस्त्यमुनि द्वारा जगतोली दशजुल्या महोत्सव में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस पहल ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध कराया।
प्रदर्शनी में स्थानीय दालें, धूपबत्ती, जूस, अचार, जैम सहित पारंपरिक उत्पादों की बिक्री हुई, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। जिला परियोजना प्रबंधक व यंग प्रोफेशनल्स ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आकर्षण बढ़ाया, जहां स्थानीय कलाकारों ने लोक नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी।