पत्थरों की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत सुदूरवर्ती खेता गांव के ड़ाडन तोक में जंगल में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से 52 वर्षीय महेंद्र सिंह गड़िया पुत्र आलम सिंह गड़िया की मौत हो गई। वह शाम को गाय-बैलों को लेने जंगल गए थे और देर रात तीन बजे लहुलुहान अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने शव घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर मार्ग बाधित होने के कारण शव को देवाल लाना कठिन था। प्रशासन ने चिकित्सकीय टीम गठित कर गांव में ही ’’पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।