पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। रविवार की रात्रि को कोतवाली श्रीनगर को सूचना मिली कि बस अड्डा पौड़ी-श्रीनगर के पास कुछ युवक शराब के नशे में आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना श्रीनगर से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से चार युवकों आशिष भण्डारी पुत्र मकेश भण्डारी, निवासी पोखरी, चमोली, प्रियांशु पुत्र खातिम, निवासी गोल्यू काण्डई, पौड़ी गढ़वाल, प्रकाश पुत्र मोहन सिंह, निवासी कीर्तिनगर तिबोरा, पौड़ी गढ़वाल व आशिष ममगाई पुत्र चेतनलाल, निवासी पंतनगर, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। पुलिस टीम में अ.उ.नि. बिरेन्द्र बृज्वाल, हेड कानि. संदीप चौहान, होगा. गौरव आदि शामिल थे।