पहाड़ी से मलबा गिरने से बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, कई घायल
रुद्रप्रयाग। सोमवार सुबह लगभग 7ः34 बजे मुनकटिया क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन (संख्या यूके 11 टीए 1100) पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन में सवार 11 लोग प्रभावित हुए। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सोनप्रयाग लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को उच्चतर केंद्र रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। फाटा, सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से 108 सेवा समेत कुल चार एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में जुटीं। सभी घायलों का उपचार एमआरपी सोनप्रयाग में डॉ. प्रियंका, डॉ. गौरव एवं डॉ. जयदीप अपनी टीम के साथ कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी घायलों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मृतकों की पहचान
रीता (30), पत्नी उदय सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
चन्द्र सिंह (68), पुत्र कलम सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
गंभीर रूप से घायल
मोहित चौहान, पुत्र उपेन्द्र चौहान
नवीन सिंह रावत (35), पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, बड़कोट, उत्तरकाशी
प्रतिभा (25), पुत्री गिरवीर सिंह, बड़कोट, उत्तरकाशी
ममता (35), पुत्री चेन सिंह, बड़कोट, उत्तरकाशी
पंकज (24), पुत्र हुकम सिंह, कोकमल्ला, नंदानगर, चमोली (वाहन चालक)
राजेश्वरी (35), पत्नी नवीन, उत्तरकाशी