युवा कांग्रेस ने बाइक रैली निकालकर बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप
हरिद्वार। युवा कांग्रेस ने ’’वोट चोर गद्दी छोड़’’ अभियान के तहत शहीद उधम सिंह चौक से नगर कोतवाली तक बाइक रैली निकाली। जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कैश खुराना ने आरोप लगाया कि हरिद्वार निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और चुनाव आयोग ने जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, जिससे लोग वोट डालने से वंचित रह गए।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां वोट चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। युवा नेताओं नितिन तेश्वर और वरुण बालियान ने दावा किया कि देशभर में वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठ रही है और जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी।
रैली में पार्षद सुनील कुमार, पुनीत कुमार, बीएस तेजियान, अंकित, तरुण व्यास, सोहेल कुरैशी, अश्विन कौशिक, सोनू पालीवाल, रवि बाबू शर्मा, रोहित, रविराज, अमित चंचल, बलराम गिरी कड़क, समर्थ अग्रवाल, सत प्रकाश दुबे, डॉ. अनूप, कपिल चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।