जिला पंचायत की घोर लापरवाही से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डुंडा बाजार में कूड़े के ढेर से आम आदमी परेशान

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा
उत्तरकाशी। जिला पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद सही उपयोग न होने से सड़क किनारे गंदगी का अंबार जमा है जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए एक वाहन भी उपलब्ध की गयी है जो ब्लॉक के गेट में सोपिस बनकर खड़ा है । इस रोड से अकसर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व तमाम अधिकारी आते जाते है उनके आँखो ये ओझल बना है। चारधाम यात्रा के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग से गुजरते हैं।
देवभूमि की पवित्र पहचान और प्राकृतिक सुंदरता को देखने आने वाले श्रद्धालुओं के सामने इस तरह का दृश्य राज्य की छवि को धूमिल करता है।
उत्तराखंड की सुंदरता विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है, लेकिन डुंडा बाजार का यह कूड़ा ढेर न केवल स्थानीय स्वच्छता पर प्रश्न खड़े करता है, बल्कि स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए भी खतरा है।जनता का कहना है कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता तो पर्यटन और धार्मिक यात्रा दोनों की छवि पर गहरा असर पड़ेगा। स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाना अब अनिवार्य हो गया है।