स्कूलों में लगी पौड़ी पुलिस की जागरूकता पाठशाला
पौड़ी। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने टीसीजी स्कूल, कोटद्वार में तथा यातायात श्रीनगर पुलिस टीम ने शेमफोर्ड फ्टूरिस्टिक स्कूल श्रीनगर में जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कानून का सम्मान करने, जिम्मेदार नागरिक बनने और साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा कर नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध होने की चेतावनी दी गई।