खेलों के महत्व, मानसिक स्वास्थ्य पर डाला प्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस को महोत्सव की तरह मनाते हुए गुरूवार को अंतर संस्थान बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर हाल, बिरला परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद को दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में खेलों के महत्व, मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्त भारत के प्रति जागरूकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आयोजन समिति, नोडल अधिकारी मोहित सिंह बिष्ट और कार्यकारिणी की सराहना की। योग विभाग की ओर से डॉ. विनोद नौटियाल ने प्राणायाम और योगासन का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों को सही योग विधि की जानकारी दी। ओपन वर्ग में 110 और अंतर संस्थान वर्ग में 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल आज आयोजित होगा।