नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार
पौड़ी। उत्तराखंड पीसीएस 2021 बैच के अधिकारी वरुण रावत ने श्रीनगर स्थित राज्य कर भवन में राज्य कर अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय पहुंचने पर कार्मिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों को दक्षता, पारदर्शिता और टीम भावना के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर चंचल सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।