लोक अदालत की प्री-मीटिंग आयोजित
रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज सहदेव सिंह ने की। बैठक में न्यायिक अधिकारियों, बार काउंसिल अध्यक्ष प्रदीप जगवान सहित अधिवक्ताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक वादों का आपसी सहमति से निस्तारण कर न्याय को सुलभ और त्वरित बनाया जाएगा।