जमीन/दुकान बेचने के नाम पर 15 लाख की ठगी
श्रीनगर गढ़वाल। वादी जगदीश बमराड़ा निवासी बालावाला, देहरादून ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई कि दीपक बमराड़ा ने अपनी जमीन और दुकान बेचने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये लिए, लेकिन न तो संपत्ति दी और न ही रकम लौटाई। रुपये मांगने पर आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश और क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जांच की गई। साक्ष्य संकलन और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर आरोपी दीपक बमराड़ा को नोटिस तामील करते हुए उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।