पौड़ी पुलिस ने ठगी गिरोह के सदस्य को दिल्ली से दबोचा, भेजा जेल
कोटद्वार/पौड़ी। बीमा पॉलिसी में अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। 13 जुलाई 2025 को वादी अरविन्द सिंह निवासी सिरवाणा रिखणीखाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पर अधिक लाभ का झांसा देकर उनसे 2,48,808 रुपये की ठगी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। रिखणीखाल पुलिस टीम ने गहन जांच, जानकारी संकलन और सुरागरसी के बाद ठगी गिरोह के मुख्य आरोपी जसवंत सिंह उर्फ मोहित सेठी निवासी दिल्ली की पहचान की। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 24 अगस्त 2025 को उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ का लालच देकर लोगों को ठगने का काम करता था।