बैठक में की महिला सशक्तिकरण के लक्ष्यों की समीक्षा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद स्थित स्वागत सीएलएफ और लक्सर स्थित संगम सीएलएफ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी हजारों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना था।
बैठकों में वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। प्रमुख विषयों में शेयरधन प्रबंधन, अल्ट्रा पुअर परिवारों को दिए गए ऋणों की पुनर्भुगतान प्रक्रिया, महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को बढ़ावा देने की रणनीतियाँ, वैल्यू चेन विकास, गाँव स्तर पर कलेक्शन सेंटर और वे-साइड एट्रीज की स्थापना शामिल रही। बैठक के दौरान ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रगति पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना और सहायक प्रबंधक श्री काम सिंह ने जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से संबंधित दस्तावेजीकरण व प्रमाणन प्रक्रिया पर राव अशगर और योगेंद्र चौहान ने मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर लक्सर और बहादराबाद ब्लॉकों के एनआरएलएम अधिकारी, बीएमएम, ब्लॉक स्टाफ, निदेशक मंडल व पदाधिकारी उपस्थित रहे।