भागीरथी कला संगम ने चलाया सफाई अभियान
श्रीनगर गढ़वाल। भागीरथी कला संगम ने रविवार को श्रीनगर के प्राचीन गणेश मंदिर में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान ’’27 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री गणेश पुराण एवं श्री मत्स्य पुराण पाठ’’ को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण और परिसर की व्यापक सफाई कर कूड़ा नजदीकी कूड़ेदान में डाला। निदेशक मदन गड़ोई ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और मंदिर समिति से हर मंदिर के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था करने का आग्रह किया। अभियान में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बर्थवाल, उपाध्यक्ष मुकेश नौटियाल, सचिव पदमेंद्र रावत सहित कई सदस्य शामिल रहे।