हरितालिका तीज है महिला सशक्तीकरण, परिवार की एकता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक: गुरमीत सिंह

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / चित्रवीर शेत्री,
देहरादून। रविवार को प्रथम महिला गुरमीत कौर ने महेंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। लाल परिधानों में सजी महिलाओं की सहभागिता से पूरा मैदान उत्सवमय हो उठा। गोर्खाली टोलियों ने लोकनृत्य और पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं नेपाल से आए लोकगायक-लोकगायिका अस्मा बन्जाड़े और मधु परियार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रथम महिला गुरमीत कौर ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज केवल एक पारंपरिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण, परिवार की एकता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने इस पर्व को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने वाला और महिलाओं में आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला बताया। कहा कि गोर्खाली महिला समिति द्वारा पिछले 16 वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन परंपराओं को जीवित रखने और विभिन्न समुदायों को एक मंच पर जोड़ने का सराहनीय प्रयास है।
नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि “माताएँ और बहनें परिवार और समाज की रीढ़ हैं। उनके योगदान को केवल घर तक सीमित न रखकर सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए।”
प्रथम महिला गुरमीत कौर ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज केवल एक पारंपरिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण, परिवार की एकता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने इस पर्व को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने वाला और महिलाओं में आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला बताया। कहा कि गोर्खाली महिला समिति द्वारा पिछले 16 वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन परंपराओं को जीवित रखने और विभिन्न समुदायों को एक मंच पर जोड़ने का सराहनीय प्रयास है।
नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि “माताएँ और बहनें परिवार और समाज की रीढ़ हैं। उनके योगदान को केवल घर तक सीमित न रखकर सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए।”

हरितालिका तीज उत्सव में महिलाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
रायवाला। छिद्दरवाला, हरिपुरकलां और वीरभद्र में हरितालिका तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छिद्दरवाला के साहब नगर स्थित हिमालय देवी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम में गोर्खाली लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाओं ने तीज गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें तीजको लहर आयो बरिलई, बामरी बसायो, छम छम पातली कम्मर, बाबाको अंगानी, यो तीजको सम्झना, माइती ले दिएको फूलबुट्टे साड़ी आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने हरितालिका तीज की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और हिमालय देवी मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय मेले और पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरदार ताजेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी गिन्नी, जिला पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी पंवार, पंडित शालिकराम शास्त्री व दिव्या बेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने हरितालिका तीज की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और हिमालय देवी मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय मेले और पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरदार ताजेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी गिन्नी, जिला पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी पंवार, पंडित शालिकराम शास्त्री व दिव्या बेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पूजा घिमिरे बनी तीज क्विन
कार्यक्रम के समापन पर तीज क्विन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पूजा घिमिरे क्षेत्री को तीज क्विन 2025 चुना गया। विजेता क्षेत्री द्वितीय व प्रतिभा राना क्षेत्री तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार थापा, पूर्णिमा ठकुरी और आरती थापा ने किया। हरिपुरकलां व वीरभद्र में भी तीज उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

धूमधाम से मनाई हरितालिका तीज
विकासनगर। बरोटीवाला गोरखाली समाज द्वारा राठौर वेडिंग पॉइंट में हरितालिका तीज पर्व बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान भारती राना एवं गोपाल राना को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी बच्चों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे उपस्थित रहे।