ग्रामीण महिलाओं को बनाया जा रहा वित्तीय साक्षरता में सशक्त

ग्रामीण महिलाओं को बनाया जा रहा वित्तीय साक्षरता में सशक्त


हरिद्वार। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में संचालित किए जा रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के सभी विकास खंडों से 29 महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त और जागरूक बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण में समूह संचालन के पाँच सूत्र, बैंकिंग प्रक्रियाएँ जैसे खाता खोलना, ब्याज की गणना, माइक्रो क्रेडिट प्लान एवं कैश क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने की जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय, ओटीपी या संदिग्ध लिंक साझा न करने की सलाह भी दी गई है। समूह के ऋण खातों को एनपीए होने से बचाने, समय पर किस्त भुगतान और ऋण के सही उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में मर्यादा और गीता कपूर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *