राणा चट्टी में अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन सतर्क
उत्तरकाशी। राणा चट्टी में हुई अतिवृष्टि के कारण कुछ घरों में पानी और मलबा घुसने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं।
साथ ही, समीपवर्ती स्यानाचट्टी में झील का जलस्तर वर्तमान में सामान्य बताया गया है। जल निकासी को बढ़ाने के लिए झील के मुहाने को गहरा करने का कार्य तेजी से जारी है, ताकि किसी संभावित खतरे को टाला जा सके। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस, सिंचाई, राजस्व और पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों की टीमें आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर तैनात हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभागों को तुरंत सूचित करें।
धराली-हर्षिल में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत कार्य तेज
उत्तरकाशी। धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी और श्रमिकों को तैनात कर दिया गया। अब लिमच्यागाड़, डबरानी और सोनगाड में मार्ग आवाजाही के लिए बहाल कर दिए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही, क्षतिग्रस्त स्थानों पर स्थायी सुधार कार्य भी लगातार जारी है ताकि भविष्य में यातायात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों को सहायता सामग्री भी उपलब्ध कराई है और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीओ बड़कोट ने राना गांव में किया निरीक्षण
उत्तरकाशी। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी ने रविवार सुबह राना गांव पहुंचकर भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बरसात के मौसम और अलर्ट के मद्देनज़र सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की हिदायत दी। 23 अगस्त की रात भारी बारिश से गदेरे का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे कुछ घरों व शौचालयों में पानी व मलबा घुस गया। हालांकि कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। रात्रि में पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।