खेल महाकुंभ विजेताओं को बैंक विवरण अद्यतन कराने का निर्देश
हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने बताया कि खेल महाकुंभ 2024 के अंतर्गत न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई है।
हालांकि कुछ प्रतिभागियों के बैंक खातों में त्रुटि के कारण राशि वापस हो गई है। ऐसे सभी विजेताओं को अपने बैंक खाते से संबंधित सही जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शेष भुगतान किया जा सके।