अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री धामी ने मांगा केंद्रीय सहयोग
देहरादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में आई आपदा और अतिवृष्टि से सड़कों एवं पुलों को हुए भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से धराली क्षेत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां सड़कों और पुलों को व्यापक क्षति पहुंची है, जिससे स्थानीय आवागमन बाधित हुआ है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इन मार्गों की शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहयोग का अनुरोध किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी जिक्र करते हुए कहा कि लगातार बारिश और आपदा के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कें टूट गई हैं और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने इन सभी परियोजनाओं के त्वरित पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से जल्द आर्थिक और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता जताई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री धामी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के हित में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों को शीघ्र गति देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि प्रदेशवासियों को जल्द राहत मिल सके।