13 परिवार दहशत में, लैंको टनल परियोजना से बढ़ा खतरा

13 परिवार दहशत में, लैंको टनल परियोजना से बढ़ा खतरा


रुद्रप्रयाग। जनपद के उखीमठ तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ासु ड्यूकरा टोक के 13 परिवार पिछले तीन वर्षों से असुरक्षा और भय के बीच जी रहे हैं। श्री केदारनाथ धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बावजूद यहां के ग्रामीण चौन की नींद तक नहीं सो पा रहे। इसका कारण लैंको कंपनी द्वारा तालसरी समीप कुकरैना गधेरा से शेरशी मंदाकिनी तक बनाई गई टनल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि टनल निर्माण के दौरान डायनामाइट और आरडीएक्स से इसंेजपदह की गई, जिससे क्षेत्र की भूगर्भीय संरचना को नुकसान पहुंचा। उस समय भी ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था, लेकिन उनकी अनसुनी की गई। आज हालात यह हैं कि कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और शेष में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ग्रामीणों ने दरारों में बरसाती पानी जाने से रोकने के लिए टीन, प्लास्टिक और यहां तक कि पुराने कपड़े भी भर रखे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई, मगर तीन वर्षों से कोई ठोस समाधान नहीं निकला। अब नेशनल हाईवे और मंदाकिनी नदी की ओर खिसकाव का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यहां धराली और बूढ़ा केदार जैसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।
मातृशक्ति सहित गांववासियों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित मैखेडी से मदद की अपील की है। उनका कहना है कि प्रशासन को तत्काल प्रभाव से पुनर्वास और सुरक्षा के ठोस कदम उठाने होंगे, वरना कभी भी बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *