जनता दरबार में ग्रामीणों से किया संवाद

जनता दरबार में ग्रामीणों से किया संवाद

रुद्रप्रयाग। विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत तूना गांव में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग कल्याणी और जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार एवं जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, पुरानी पेयजल लाइनों की मरम्मत, खेतों की सिंचाई हेतु कूलों के निर्माण और बिजली तारों की जर्जर स्थिति जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में पानी संग्रहण टैंक तो बन गया है, पर पाइपलाइन नहीं बिछाई गई, जिससे उन्हें अभी भी दूरस्थ स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति सामान्य है, लेकिन कई स्थानों पर तारें पेड़ों पर लटकी हैं और टूटी हुई हैं। पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में भूमि मुआवजे की समस्या भी सामने आई। स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर ग्रामीण संतुष्ट दिखे। आशा कार्यकर्ताओं की नियमित सेवाओं और सरकारी राशन की समय पर उपलब्धता की सराहना की गई। अधिकारियों ने सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *